Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मृतक को भी नोटिस भेजकर दफ्तर बुलाया……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने सिकटिया कांड में गवाही के लिए नोटिस भेजकर मृतक विशाल पासवान को भी सीओ सदर दफ्तर बुलाया है। पुलिस की नोटिस मिलने के बाद न सिर्फ शोक संतप्त स्वजन हैरत में हैं। बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं। चूक उजागर होने के बाद महकमा बैकफुट पर आ गया है। विभागीय अधिकारी अब गलती सुधारने की बात कह रहे हैं।

अलीनगर थाना के 13 नवंबर को सिकटियां गांव में दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ था। इसमें विशाल पासवान नामक युवक की लाठी.डंडे से पीटकर व पत्थर से सिर कूचकर हत्या कर दी गई थी। सीओ सदर अनिल राय घटना की जांच कर रहे हैं। उनकी ओर से सीओ दफ्तर में बयान दर्ज कराने के लिए पासवान बस्ती के लोगों को नोटिस जारी की गई है। हालांकि सवाल इसलिए उठ रहे हैं कि पुलिस ने उस विशाल पासवान को भी बयान देने के लिए कार्यालय में बुलाया है। जिसकी घटनाक्रम में मौत हो चुकी है। चूक सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं। इससे महकमे में खलबली मची है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *