बरातियो से मारपीट और पथराव, दूल्हे माता.पिता घायल…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
आगरा। एत्माद्दौला के फाउंड्री नगर इलाके में बरात में घुसे अराजक तत्वों ने बवाल कर दिया। उन्होंंने बरातियों से मारपीट के बाद पथराव कर दिया। जिसमें दूल्हे के माता.पिता समेत तीन लोग घायल हो गए। मामले में पीड़ित पक्ष ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
घटना रविवार की देर रात की है। न्यू आगरा के लश्करपुर निवासी जतिन की बरात फाउंड्री नगर में रामगोपाल के घर आई थी। दुल्हन के घर से 100 मीटर दूर बरात चढ़कर जा रही थी। बराती नाच रहे थे। इसी दौरान बरातियों के बीच में 10 से 15 युवक घुस गए। उन्होंने नाच रहे बरातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। यह देख दूल्हे की मां युवकों को वहां से भगाने का प्रयास किया।
Related posts:
चंदौलीः परिजनों ने प्यार पर पाबंदी लगाई तो नाराज युवती ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान......
चकियाः पूर्व प्रधान के पुत्र का दिल्ली एम्स में मेडिकल शोसल सर्विस आफिसर पद पर हुआ चयन, गांव में खु...
चंदौली कांडः पूर्व सीएम बोले, मुख्यमंत्री की जाति के इंस्पेक्टर ने जानबूझकर सब किया, उपमुख्यमंत्री न...