Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः चलती हुई कार पर अचानक गिरा पेड़, चकिया-मुगलसराय मार्ग पर घंटों रहा जाम…..

बबुरी, चंदौली। जमालपुर थाना क्षेत्र के डवक चौकी के अंतर्गत मुरेराडीह गांव के पास पीडीडीयू नगर. चकिया मार्ग पर रविवार की दोपहर एक चिलबिल का विशालकाय पेड़ अचानक एक चलती हुई कार पर गिर जाने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा पीडीडीयू नगर चकिया मार्ग घंटों तक जाम रहा।
सकलडीहा थाना क्षेत्र के सरेउवा गांव निवासी दिनेश यादव अपने परिजनों के साथ बबुरी थाना क्षेत्र के धरदे गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में आए हुए थे। रविवार की दोपहर वे अपनी कार में परिजनों के संग अपने गांव वापस जा रहे थे की मुरेराढिह गांव के पास चकिया मुगलसराय मार्ग पर एक विशालकाय पेड़ अचानक भरभरा कर इनकी कार के ऊपर गिर गया। जिससे इनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पेड़ के नीचे दब गई। संयोग अच्छा था कि कार में सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई। पीडीडीयू नगर चकिया मार्ग पर पेड़ गिरने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। तथा दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। किसी ने फोन द्वारा इसकी जानकारी जमालपुर थाना व बबुरी थाना को दिया। सूचना पर पहुंची बबुरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जेसीबी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को रास्ते से हटवा कर आवागमन चालू करवाया। हालांकि सूचना के बाद भी डवक चौकी के पुलिसकर्मियों का न पहुंचना लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। वही बबुरी पुलिस के इस कार्य को लोगों ने काफी सराहना की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *