Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

पाकिस्तान से आए इतने हि‍ंदू परिवारों को यूपी में मिलेगी जमीन, घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता भी देगी सरकार…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। प्रदेश सरकार वर्ष 1970 में पूर्वी पाकिस्तान से उत्तर प्रदेश आए 63 हि‍ंदू बंगाली परिवारों का नए सिरे से पुनर्वास करेगी। उन्हें खेती के लिए दो.दो एकड़ और घर बनाने को 200 वर्ग मीटर जमीन कानपुर देहात में दी जाएगी। मकान बनाने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना से 1.20 लाख रुपये भी दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने बुधवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

दरअसल प्रदेश में वर्ष 1970 में पूर्वी पाकिस्तान से 65 बंगाली परिवार उत्तर प्रदेश आए थे। इन्हें रोजगार देकर मदन कपास मिल हस्तिनापुर मेरठ में पुनर्वास किया गया था। यह मिल आठ अगस्त 1984 को बंद हो गई थी। इसके चलते ह‍िंदू बंगाली परिवारों के सामने रोजी.रोटी का संकट खड़ा हो गया था। चूंकि दो परिवारों के सदस्यों की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में 63 परिवार पिछले 30 साल से पुनर्वास की प्रतीक्षा कर रहे थे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *