Friday, April 19, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

रेलवे स्टेशन पर आते ही कैमरे पहचान जाएंगे अपराधियों के चेहरे, लगाए जाएंगे फेशियल रिकग्निशन कैमरे……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। आने वाले दिनों में यदि कोई अपराधी रेलवे स्टेशन पहुंचेगा तो वह एक कैमरे में कैद हो जाएगा। बेंगलुरू रेलवे स्टेशन पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए फेशियल रिकग्निशन कैमरों को अब देश के ए.1 श्रेणी के स्टेशनों पर चरणबद्ध तरीके से लगाया जाएगा। यह कैमरे मुंह ढककर आने वाले अपराधियों की पहचान कर आरपीएफ को अलर्ट करने में सक्षम है। रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक संजय चंदर ने गुरुवार को जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी में निरीक्षण के दौरान यह जानकारी दी।

महानिदेशक ने बताया कि रेलवे में अपराध करने वाले अपराधियों का डाटा अब आनलाइन हो रहा है। देश के सभी आरपीएफ कंट्रोल रूम के अलावा जीआरपी और पुलिस कंट्रोल को भी इससे जोड़ा जाएगा। इससे अपराधियों को इन कैमरों से पकडऩा आसान हो जाएगा। यह भी कहा कि बदलते समय के साथ आरपीएफ को भी उन्नत तकनीक से लैस किया जा रहा है। सीमित संसाधनों के बीच यात्रियों के फीडबैक से आरपीएफ में सुधार हो रहा है। पश्चिम बंगाल से आने वाली ट्रेनों में तस्करी जैसे अपराध को लेकर डीजी आरपीएफ ने कहा कि वहां बांग्लादेश की सीमा सटी हुई है। पिछले दिनों ही पश्चिम बंगाल जाकर वहां डीजीपी से मुलाकात कर रेल सुरक्षा के मामलों पर मंथन किया गया था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *