Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः इस जिला पंचायत सदस्य ने कहा व्यक्तिगत झगड़े को जातिगत का रूप देकर राजनीतिक रोटी न सेके विधायिका……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

धानापुर, चंदौली। समाजवादी चिंतक जिला पंचायत सदस्य सपा नेता अंजनी सिंह ने सिकटिया की घटना पर पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना ब्यक्त करते हुवे कहा कि भाजपा विधायिका द्वारा दो पक्षों के बीच हुवे विवाद और अमानवीय घटना को समाजवादी पार्टी से जोड़ना और मौत जैसी मार्मिक घटना पर राजनैतिक रोटी सेकना बड़ा अफसोस जनक एवं दुःखद हैं।
दरसल भाजपा की विचारधारा ही ऐसी है जो संवेदना सैयम और सामाजिक संतुलन बनाए रखने के बजाय दुखद परिस्थितियों में भी राजनीति करने का काम करती है। सत्ता दल की विधायिका को ऐसे मौकों पर संवेदना रखना चाहिए कम से कम ऐसे मौकों पर राजनीतिक रोटी ना सेके। जिस तरह वीडियो में पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री का नाम लेकर धमका रही हैं यही तेवर उनको पहले दिखाना चाहिए था। विधायिका वीडियो में जिस तरह बोल रही हैं उससे यह साफ हो जा रहा कि सत्ता में रहते हुवे भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही। उत्तर प्रदेश पुलिस दबाव में काम कर रही है या फिर सत्ता के दबाव में काम करने को मजबूर है। भाजपा राज में अभी हाल में सैयदराजा थाने में जो घटना घटी क्या विधायिका उन्हें भी भाजपा के गुंडे कह पाएंगी। सैयदराजा थाना सहित जनपद प्रदेश में तमाम घटनाएं घटी क्या विधायिका व भाजपा का कोई नेता उन सभी घटनाओं को भाजपा के गुंडों द्वारा घटित घटना कहेंगे। श्री सिंह ने कहा भाजपा के लोगों के मन मे 2022 के हार की हताशा हाबी हो चुकी है। इसलिए बेचैनी में जो जी में आए बयान देकर बार बार समाजवादी पार्टी को बदनाम करने में लगे रहते हैं। भाजपा के लोग सिर्फ झूठा प्रचार करने दूसरों के सिर तोहमत मढ़ने नफरत फैलाने जनता को बरगलाने में माहिर हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *