Tuesday, April 23, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः डीएम व एसपी ने लगातार दूसरे दिन भी किया घाटों का निरीक्षण, सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। आस्था व विश्वास के सूर्योपासना पर्व छठ के दृष्टिगत उच्च कोटि की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा लगातार अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को उचित दिशा निर्देश दिए जा रहे है। साथ ही स्वयं भी लगातार तैयारियों का स्थलिय निरीक्षण कर जायजा लिया जा रहा है। बुधवार से प्रारम्भ हो रहे पर्व के मद्देनजर मंगलवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मुगलसराय व अलीनगर अन्तर्गत पडने वाले विभिन्न घाटों,पोखरों, नहरों आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए गए। तैयारियों, साफ सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती एवं सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा ले। सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।


पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद के प्रत्येक घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल, महिला व पुरुष वर्दी एवं सादे वस्त्रों में तैनात किए जाएंगे। प्रत्येक घाट पर गोताखोर तैनात किए जाएंगे। यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रहे किसी को भी आवागमन में कोई समस्या न हो इस हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया जा चुका है। विशेष तौर से सड़क व रेल लाइन आदि उन स्थलों का चिन्हीकरण कर पुलिस बल तैनात किये गये हैं जहां से लोग अधिक संख्या में निकलते व क्रास करते हो।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *