Saturday, May 11, 2024
आगराउत्तर-प्रदेश

इतने करोड़ में बिकेंगी ये घोड़ी, अपनी सुंदरता पर इतरा रहीं यहां की हंसिनी और रानी…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आगरा। लगभग 375 साल से लगते आ रहे बटेश्वर मेले में इस साल पंजाब के अमृत सिंह की घोड़ी हंसिनी व रानी की कीमत 80 लाख रुपये लग चुकी है। लेकिन वे एक करोड़ रुपये से कम नहीं लेने का मन बना चुके हैं। यही नहीं, आगरा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपनी घोड़ी के बराबर घोड़ी निकालने वाले को ईनाम देने की घोषणा भी कर दी है। मेले में आईं घोडि़यां अपने दम.खम और सुंदरता को लेकर इतरा रही हैं। घोड़े पालने के शौकीन भी दूर.दूर से बटेश्‍वर मेले में पहुंच रहे हैं।

पंजाब के अमृत सिंह की घोड़ियों रानी और हंसिनी की हरियाणा के घोड़ी व्यापारी कुंदन ने 80 लाख कीमत लगा दी है। लेकिन वे एक करोड़ से कम नहीं लेने की बात कर रहे हैं। आगरा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव भी मेले में घोड़ी लेकर पहुंचे हैं। उनका कहना है कि अगर मेरी घोड़ी के बराबर मेले में कोई घोड़ी निकाल दे तो वे उसे इनाम देंगे। स्थानीय घोड़ी व्यापारी ठाकुर राजेंद्र सिंह के पास एक दर्जन घोड़ी हैं। वे बताते हैं कि चार पीढ़ियों से उनके यहां घोड़ी पालने का शौक है। पंजाब के होशियार सिंह, नवल सिंह, उदयपुर के सब्बीर, जबलपुर के चंदन सिंह, जयपुर के ब्रहमदत्त आदि अपनी घोडिय़ों के साथ मेले में पहुंचे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *