Saturday, April 20, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर, मां काली जी पोखरा की हुई साफ सफाई……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। आस्था का महापर्व डाला छठ की तैयारी शुरू हो गई है। अभी तक प्रशासनिक स्तर पर तालाबों की साफ सफाई नहीं कराई गई है। ऐसे में जय मां काली सेवा समिति सहदुल्लापुर के कार्यकर्ताओं , युवाओं ने तालाबों की साफ सफाई व रंग रोगन कार्य शुरू कर दिया है।
नगर पंचायत चकिया स्थित मां काली प्रांगण, पोखरे, घाटो, चबूतरो की साफ सफाई व रंग रोगन का कार्य किया गया।

वही समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान ने बताया कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के बीच व्रत में अर्घ देने के लिए इंतजाम किया जा रहा है। हमारे समिति के कार्यकर्ता कमर भर पानी मे फेंके गए बोतल, कांच के टुकड़े, प्लास्टिक, ईट पत्थर व सीढ़ियों पर जमे हुए मिट्टी व गंदगी को साफ करने में लगे हुए हैं।

समिति के पदाधिकारी शुभम मोदनवाल ने कहा कि लगातार साफ, सफाई की जाएगी ताकि डाला छठ पूजा करने वाली व्रती महिलाओं और उनके परिजनों को श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा ना हो और ना ही पूजा में किसी तरह की बाधा आए।

इस दौरान लोहा सिंह, अखिलेश चौहान, शुभम मोदनवाल, मुरली श्याम, अजवंत चौहान, दरोगा चौहान, दीपक चौहान, विपुल यादव, अनिल, सुनील, रानु चौहान, किशन, राहुल, शुभम पटेल, दिलीप, अजय, विशाल विजय, अजीत, रवि चौहान, टनमन इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *