Tuesday, April 23, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

यूपी चुनावः इतने नवंबर से घर घर वोटर लिस्ट का सत्यापन, जानें कैसे सही होगा गलत पता, फोटो और नाम…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की मुहिम चालू होने वाली है। एक नवंबर से इस अभियान का आगाज होगा। जिसके तहत घर.घर जाकर बीएलओ वोटर लिस्ट का सत्यापन करेंगे। वोटर लिस्ट में इसके अलावा कोई खामी या गड़बड़ भी दुरुस्त कराई जा सकेगी।

मुख्य निर्वाचन अफसर अजय कुमार शुक्ला ने इस बारे में एक हिंदी अखबार को बताया। आपत्ति और दावा पहली से 30 नवंबर के बीच किया जा सकता है। ऐसे में अगर आपके घर में कोई युवा हो और उसका नाम मतदाता सूची में न हो या फिर आने वाली पहली जनवरी को वह 18 साल काध्की हो रहा रही हो तब यह अच्छा मौका है। आप जरूरी दस्तावेजों की मदद से वोटर लिस्ट में उनका नाम जुड़वा सकते हैं।

सूबे के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, अगर एक जनवरी 2022 को आपकी उम्र या आपके घर में किसी नए युवा सदस्य की आयु 18 साल या उससे ज्यादा हो रही है। तब आप नए मतदाता के तौर पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यही नहीं अगर आपका पता बदल गया हो या आपने हाल.फिलहाल में घर बदला हो या लिस्ट में गड़बड़ हो तब उसे सही कराया जा सकता है।

वहीं, वोटर लिस्ट में फोटो गलत है या उससे जुड़े डिटेल में गड़बड़ हो, तब इसे भी सही कराया जा सकता है। ये सारे काम एक नवंबर से 30 नवंबर के बीच कराए जा सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप 1950 मतदाता हेल्पलाइन और मतदाता सहायता केंद्र के जरिए इस बाबत आप मदद पा सकते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *