Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः डीएम ने लापरवाही पर हुए सख्त, दो को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का दिया निर्देश, पढ़ाया नैतिकता का पाठ…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। वैक्सीनेशन एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने पर चहनिया व चंदौली के प्रभारी चिकित्साधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।


बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि एएनएम व प्रधान के अन टाइम फंड के शतण्प्रतिशत खातों का संचालन सुनिश्चित करें व धनराशि को चिकित्सा व अन्य आवश्यक मदों में सदुपयोग किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नियुक्त चिकित्सक माइक्रो प्लान के अनुसार विद्यालयों का नियमित भ्रमण कर बच्चों का चिकित्सकीय परीक्षण करें। राजकीय कार्यों के साथण्साथ अपनी नैतिक जिम्मेदारी भी समझें। सही मंशा से कार्य करें ड्यूटी के साथ न्याय करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित टीकाकरण लक्ष्य के सापेक्ष बच्चों को निर्धारित टीकाकरण शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित हो इसमें लापरवाही न बरती जाए।

अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चिह्नीकरण करते हुए ऑपरेशन संबंधित समस्त आवश्यक तैयारियां किए जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारीए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक चंदौलीए सीएमएस चकियाए अपर मुख्य चिकित्साधिकारीए जिला पंचायत राज अधिकारी सहित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गण उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *