Wednesday, May 1, 2024
नई दिल्ली

सस्‍ता सोना खरीदने का मौका, इतने अक्‍टूबर तक रहेगा ऑफर…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्‍ली। बाजार से कम रेट में सोना खरीदने का ऑफर खुला हुआ है। फाइनेंस मिनिस्‍ट्री के मुताबिक सरकारी स्वर्ण बांड 2021.22 की किस्त 25 अक्टूबर को खुल गई है। यह 29 अक्‍टूबर तक रहेगी। स्वर्ण बांड की 2021.22 श्रृंखला के तहत अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 के बीच चार चरणों में बांड जारी किए जाएंगे। इस श्रृंखला के तहत मई 2021 से सितंबर 2021 तक छह चरण में बांड जारी किए गए थे। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 2021.22 सीरीज.8 की सदस्यता अवधि 25 से 29 अक्टूबर है और बांड दो नवंबर को जारी होंगे।

ये बांड बैंकों ;छोटे वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों को छोड़कर, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एसएचसीआईएल, क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड सीसीआईएस, नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया और और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से बेचे जाएंगे। बांड भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भारत सरकार की ओर से जारी किए जाएंगे।

इसके लिए सोने का भाव सदस्यता अवधि से पहले के सप्ताह के अंतिम तीन कार्य दिवसों के लिए भारतीय सर्राफा एवं आभूषण संघ लिमिटेड द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के औसत के बराबर होगा। बांड की अवधि 8 वर्ष के लिए होगी और 5वें वर्ष के बाद बाहर निकलने का विकल्प भी होगा।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *