Thursday, April 18, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली: इस स्कूल में घुसा जहरीला नाग…….नाग नागिन के जोड़े को देख कारीगरों ने मचाया, छात्र की क्लास से भागे……जान जोखिम में डाल सपेरा ने पकड़ा

 

चंदौली, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज

कमालपुर क्षेत्र के बरहन गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सोमवार की सुबह विद्यालय खुला तो स्कूल में टाईल्स लगाने वाले कारीगरों ने विद्यालय के स्टोर रूम को साफ करने के लिए टूटी फूटी कुर्सी की लकड़ियों को बाहर निकले समय फुफकारते नाग नागिन के जोड़े को देख कारीगर सोर मचाते हुए भागने लगेे

। स्कूल में सांफ होने की आवाज सुन कर छात्र व अध्यापक स्कूल के कमरे की तरफ दौड़ पड़े सांफ देखने के लिए स्कूल प्रधानाध्यापक ने ग्राम प्रधान जगमेंद्र यादव को स्कूल में सर्प होने की जानकारी दी।

प्रधान ने भदाहु गांव निवासी शिवचन सपेरा को बुलाकर सर्पों को निकलवाया तब जाकर स्कूल में टाइल्स लगाने का काम शुरू हुआ । सपेरा शिवचन राम ने पहले तो कहा कि मेरे पास जड़ी नही है । फिर भी बच्चों को कहि सर्प हानि न पहुचाए इस लिस बिना जड़ी केही जान जोखिम में डालकर सर्पों को घण्टों मसक्कत के बाद पकड़ा तब जाकर सुचारू रूप से पठन पाठन का कार्य शुरू हुआ ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *