प्रेमी युगल का खेत में कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस……..5 दिन से थे
लखनऊ, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
उन्नाव जिले में प्रेमी युगल की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के भिखरियापुर गांव निवासी 12 अक्तूबर से लापता 22 वर्षीय बालकिशन व उसकी 16 वर्षीय प्रेमिका का कंकाल मंगलवार को गांव के बाहर घर से 800 मीटर दूर धान के खेत में पड़े मिले। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
हत्या के बाद एसिड डालकर शवों को जलाने का अंदेशा है। कंकाल के पास दोनों के मोबाइल, चप्पल व कपड़े मिलने से परिजनों ने दोनों की पहचान की है। सीओ आशुतोष कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
दोनों के मोबाइल की कॉल डिटेल व लापता होने के बाद की लोकेशन निकलवाई जा रही है। बालकिशन के पिता चेतराम ने 13 अक्तूबर को बेटे को मारपीटकर अगवा कर ले जाने व हत्या करने की आशंका जता तहरीर दी थी। वहीं किशोरी के पिता ने बालकिशन पर बेटी को बहलाकर ले जाने की तहरीर दी थी। दोनों तहरीरों पर पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। इसे लेकर लोगों में नाराजगी है।