Friday, April 19, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः अपने आप से रचा था अपहरण की साजिश, पुलिस ने यहां से किया गिरफ्तार……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। टावर टेक्नीशियन अपहरण कांड में भी कुछ ऐसा ही हुआ। पुलिस ने एक ब्लाइंड केस को अपराधी की गलतियों की वजह से पकड़ लिया और 24 घंटे में ही इसका पर्दाफाश भी कर दिया। पुलिस खुलासे की मानें तो टेक्नीशियन दीपक ने खुद के अपहरण की कहानी प्लान थी।

अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने पुलिस लाइन में रविवार को मामले का खुलासा करते हुवे बताया प्रथम दृष्टया पुलिस को लगा ये खुद से अपहरण करने का प्रयास है इसी आधार पे पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और मुखबिर सर्विलांस के ज़रिए मामले की पड़ताल शुरू किया और कामयाबी हासिल की ।

टावर के तेल का खेल कर रहे दीपक ने अपने काम को और विस्तार व एकक्षत्र राज के लिए भाजपा के गोपाल सिंह बबलू व अन्य को अपने अपहरण के साजिश में फंसा कर जनपद सहित अन्य जगहों पे अकेले अपने देख रेख में टावर को चलाकर गलत तरीके से होने वाले आय को बढ़ाने की कोसिस कर रहा था ।अपने की साजिश कर वह मथुरा के वृंदावन में रह कर अपनी गर्ल फ्रेंड को बुलाने के फिराक था लेकिन अपने ही बुने जाल में खुद उलझ गया मथुरा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर जनपद लाया गया दीपक कुमार सिंह द्वारा फर्जी दस्तावेज, पहचान पत्र पर फर्जी सिम लेकर उसका उपयोग किया गया जिसके सम्बन्ध में दीपक कुमार सिंह के विरुद्ध थाना मुगलसराय में धारा 420/467/468/201 पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । मामले को सुलझाने में इंस्पेक्टर मुग़लसराय राजीव रंजन उपाध्याय स्वाट टीम प्रभारी राजीव प्रताप सिंग शैलेन्द्र सिंह विपिन सिंह व अन्य शामिल रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *