Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

हमेशा चालू रहता है स्मार्ट फोन का स्पीकर व कैमरा, यह बरतें सावधानी……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर। साइबर अपराध से बचने के लिए इसकी बारीकियों को जानना जरूरी है।डीजीपी के आदेश पर सभी थानों पर तैनात दारोगा व सिपाहियों को पुलिस लाइन में साइबर अपराध की चुनौती से निपटने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शुक्रवार को साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने पुलिसकर्मियों से इस चुनौती से निपटने की जानकारी दी।

इन कार्यों से बचें वरना हो सकती है परेशानी

रक्षित टंडन ने कहा कि स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने वाले सावधान रहें क्योंकि मोबाइल का स्पीकर व कैमरा हमेशा चालू रहता है। थोड़ी से गड़बड़ी होने पर आपकी निजी जानकारी चोरी हो सकती है। इंटरनेट मीडिया पर फोटो शेयर करने से पहले सिक्योरिटी जरूर लगाएंए नहीं तो इसके घातक परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

फेसबुकए इंस्टाग्राम पर आफर और विज्ञापन पर क्लिक न करें

फेसबुक, इंस्टाग्राम पर आने वाले आफर और विज्ञापन पर क्लिक न करें। इससे आपके अकाउंट के हैक होने की अधिक संभावना होती है। मोबाइल फोन गुम होने पर निजी जानकारी लीक होने का खतरा ज्यादा होता है। इससे बचने के लिए परिवार के किसी सदस्य के मोबाइल से फाइंड माइ डिवाइस के जरिए अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं। फोन आन होने पर पता चल जाएगा।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *