Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

एटीएम क्लोनिंग होने पर तत्काल दर्ज कराएं शिकायत, खाते में वापस आ जाएंगे रुपये……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। अगर आपके एटीएम की क्लोनिंग कर साइबर जालसाजों ने खाते से रुपये उड़ा दिए हैं तो आप जल्द से जल्द इसकी शिकायत दर्ज कराएं। अगर साइबर जालसाजों द्वारा ट्रांसफर किए गए बैंक खाते से कैश आउट ;रुपया निकाला न गया होगा। तो साइबर एक्सपर्ट आपके खाते में रुपया वापस मंगा देंगे। आप शिकायत साइबर क्राइम सेल, थाने, बैंक, टोल फ्री नंबर अथवा वेबसाइट कहीं भी दर्ज करा सकते हैं। बुधवार को यह जानकारी साइबर क्राइम थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर मो. मुस्लिम खां ने दैनिक जागरण कार्यालय में आयोजित प्रश्न पहर में दी। इस दौरान तमाम लोगों ने फोन कर साइबर एक्सपर्ट इंस्पेक्टर मो. मुस्लिम खां से तमाम प्रश्न किए। उन्होंने लोगों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाएं शांत की।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *