Friday, April 19, 2024
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

आरआइ समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित, जानिए क्या है मामला…..

पूर्वाचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर। कुशीनगर में सिपाही की पिटाई मामले में आरआइ व उनके दो सहयोगी दोषी पाए गए हैं। मामले की जांच कर रहे सीओ कसया पियूषकांत राय ने अपनी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल को सौंप दी। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने आरोपित आरआइ ओमप्रकाश यादव, गणना मुंशी शिवशंकर यादव समेत तीनों को निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि अनुशासनहीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गलत करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।

यह था मामला

सिपाही देवेंद्र कुमार चौरसिया पुलिस लाइन में तैनात हैं। पुलिस अधीक्षक से मिलकर उसने शिकायत की थी कि बीते शनिवार की शाम को आरआइ के मुंशी ने उसे बुलाकर सेवरही में मुख्यमंत्री सुरक्षा ड्यूटी लगने की जानकारी दी। इस क्रम में वह निर्धारित समय पर अपने तैनाती स्थल सेवरही पहुंच गए। वहां पहुंचने पर उसे पता चला कि उसकी ड्यूटी नहीं लगी है। मौजूद अधिकारियों से वार्ता कर सिपाही ने ड्यूटी की। रात सात बजे गणना के लिए वह पुलिस लाइन पहुंचा। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के बीच जब उसने आरआइ से इसकी शिकायत की तो आरआइ गणना के बाद उसे अपने साथ कार्यालय कक्ष ले गए। वहां आरआइ व उनके दो सहयोगियों ने लाठियों से उसे बेरहमी से पीटा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *