Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः शिक्षकों द्वारा दिखाए गये रास्तों पर चलकर छात्र अपनी प्रतिभाओं का मनवा रहें हैं लोहा……सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को बीएसए ने अंगवस्त्र व पुष्प देकर किया सम्मानित

चकिया, चंदौली। स्थानीय खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय पर बुधवार की सुबह 11 बजे शिक्षक सम्मान एवं शिक्षक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन शिक्षकों द्वारा किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं 2020.21 में सेवा निवृत्त हुए शिक्षकों को बीएसए द्वारा अंग वस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

शिक्षा उन्नयन गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने कहा कि आप सभी शिक्षकों द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान दिए गये योगदान को बेसिक शिक्षा परिवार कभी भूल नहीं सकता। आप के द्वारा दिखाए गये रास्तों पर आगे चलकर छात्र कहीं न कहीं जरुर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन कर रहे होंगे। सभी शिक्षकों ने कोरोना काल के दौरान आनलाइन क्लासेज व मोहल्ला क्लास के साथ.साथ रेडियो दूरदर्शन के माध्यम से छात्रों को शिक्षा दिया जो काफी सराहनीय है। विद्यालयों में सभी शिक्षक ध्यान दे कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही स्कूल में बुलाकर क्लास चलाये। आक्सीमीटर सभी विद्यालयों में जरुर रखें।

वहीं खंड शिक्षाधिकारी चंद्रप्रकाश यादव ने कहा कि अध्यापक बीना भेद भाव किए सभी बच्चों को एक समान पढाता है। जिससे वे बच्चे आगे चलकर अपना सहित अपने परिवार व विद्यालय का नाम रोशन कर सके। शिक्षक देश का महान निर्माता है। वे अपने लगन व परिश्रम से एक कुम्हार की भांति घड़े को ठोक.ठोक कर तैयार करता है कि वे आगे चलकर हर परिस्थित में चुनौतियों का सामना करते हुए अपना नाम रोशन कर सके। शिक्षा के क्षेत्र में अनेक नई.नई विधाए आ रही हैं। कोरोना काल में भी छात्रों को अध्यापकों ने घरों से रहकर उन्हे मोटिवेट करने के साथ.साथ शिक्षा से संबंधित आने वाले समस्याओं का हल किया।.

वहीं गोष्ठी के दौरान 2020 में सेवानिवृत्त हुए कोदोचक के शिक्षक सुबेदार सिंह, अमरा उत्तरी के अंसार अहमद, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, कमल किशोर सिंह, पारस नाथ मौर्य, कृष्ण बिहारी सिंह, घुरहू प्रसाद व 2021 में रिटायर्ड हुए शिक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह, मीरा त्रिपाठी, हैदर अली को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने अंग वस्त्र व पुष्प देकर सम्मानित किया। इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी सकलडीहा चंद्रशेखर आजाद, दया राम यादव, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुनिल सिंह, ब्लाक अध्यक्ष शिक्षिका रीता पांडेय, कैलाश पांडेय, इमरान अली, नर्मदेश्वर मिश्रा, विवेक सिंह, अजय गुप्ता, सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रभान, प्रधानाचार्य राजेश पटेल, राजेन्द्र सोनकर, चंद्रप्रकाश गांधी, कुवर कलाधर, राजेश यादव सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *