Tuesday, April 23, 2024
नई दिल्ली

लुटेरी दुल्हनः 8 शादियां करने के बाद 9 वीं की थी तैयारी, पंचायत व यहां के इतने साल के कुंवारों को बनाया निशाना……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

पटियाला। लग्जरी लाइफ जीने व पैसे कमाने के लिए शादी कर पतियों को लूटने वाली लुटेरी दुल्हन आठ शादियां करने के बाद नौवीं शादी करने की तैयारी में थी। थाना जुल्का इलाके में नौवां दूल्हा तलाश रही लुटेरी दुल्हन के गिरोह को डीएसपी रूरल सुखमिंदर सिंह चौहान व जुल्का थाना इंचार्ज प्रदीप सिंह बाजवा ने काबू कर लिया। लुटेरी दुल्हन वीरवाल कौर सुहागरात के अगले दिन ही वह झगड़ा शुरू कर देती थी। ठगी के लिए की जाने वाली शादी में वह पहली शादी व बच्चों का जिक्र नहीं करती थी। इसके बाद गैंग के मास्टरमाइंड की मदद से ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू होता था।

एसपी सिटी आइपीएस वरुण शर्मा ने बताया कि मामले में लुटेरी दुल्हन 30 वर्षीय वीरपाल कौर, मास्टरमाइंड रणवीर सिंह राणा निवासी गांव ढडरियां पटियाला, वीरपाल कौर की मां परमजीत कौर और उमा निवासी पावला, थाना डांड, जिला कैथल हरियाणा को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन लोगों से बीस हजार रुपये नगदी के अलावा करीब 12 तोले सोना भी बरामद किया गया है। आरोपितों के मोबाइल फोन से पुरानी शादी के वीडियो व फोटोज रिकवर कर लिए हैं।

राणा के साथ मिलकर ऐसे लूटती थी वीरपाल कौर

आरोपितों ने पंजाब के अलावा हरियाणा में नेटवर्क फैला रखा था। जहां पर तलाकशुदा व 30 से 40 साल की आयु वाले कुंवारे लोगों को तलाशते थे। गुरुद्वारा साहिब या मंदिर में जाकर शादी करवाने के कुछ दिन बाद ही वीरपाल झगड़ा शुरू कर देती थी। जिसके बाद अलग होने व पुलिस केस करने की धमकियां देती थी। तब मास्टरमाइंड राणा की एंट्री होती थी। जो समझौते का प्रस्ताव रखता था। बदनामी के डर से शादी करने वाला व्यक्ति समझौता करके इन लोगों को पैसे व गहने दे देता था। गिरोह एक लाख रुपये से लेकर तीन लाख रुपये तक लेने के बाद समझौता करता था। इसके लिए वीरपाल कौर ने फर्जी आधार कार्ड, राणा ने दो अलग नंबर के आधार कार्ड, वोटर कार्ड व पहचान पत्र बना रखे थे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *