Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

अनुसूचित जाति के इतने मेधावियों को मि‍लेगा स्वर्ण पदक, कल होगी फुलड्रेस रिहर्सल……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति व जनजाति के 60 मेधावियों को स्वर्ण पदक मिलेगा जबकि ओपन कैटेगरी में 70 मेधावियों को स्वर्ण पदक मिलेगा। कुलपति प्रोण्संजय सिंह के निर्देशन में एक बार फिर मंगलवार को समारोह की रिहर्सल की गई। बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. कमान सिंह ने बताया कि दीक्षा समारोह में वर्ष 2019.20 के कुल 1420 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी।

स्नातक के कुल 423 विद्यार्थियों को डिग्री मिलेगी जिसमें 262 छात्र और 161 छात्राएं हैं । परास्नातक के 815 विद्यार्थियों को डिग्री मिलेगी जिसमें 416 छात्र और 399 छात्राएं हैं। एमफिल के 37 विद्यार्थियों में 10 छात्र और 27 छात्राओं को डिग्री दी जाएगी। 127 शोधार्थियों में पीएचडी की उपाधि मिलेगी। इसमे 74 छात्र और 55 छात्राएं शामिल हैं। 132 मेधावियों को स्वर्ण पदक मिलेगा जिसमे 91 छात्राएं हैं। मेडल 15 स्नातक, 43 परास्नातक नौ एमफिलए एक पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी.एमएससी और एक मेडल डिप्लोमा कोर्स के लिए दिया जाएगा। इस बार आरडी0 सोनकर पुरस्कार विवि की इतिहास विभाग की छात्रा अंजू रावत को मिलेगा। ओपन कैटेगरी में कुल 70 और अनुसूचित जाति व जनजाति के 60 मेधावियों को स्वण पदक मिलेगा। छह मेधावियों को मुख्य अतिथि राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द पदक प्रदान करेंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की मौजूदगी में आंबेडकर विश्वविद्यालय के भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में होने वाले आयोजन में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले इंजीनियर सोनम वांगचुक विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। उन्हें विज्ञान में डाक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। प्रवक्ता डा. रचना गंगवार ने बताया कि दीक्षा समारोह में आने वाले को आरटीपीसीआर जांच जरूरी है। तीन दिन पुरानी रिपोर्ट होनी चाहिए। विवि में जांच शिविर भी लगाया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *