Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

ग्राम पंचायत सचिव और ए़डीओ पंचायत ने क‍िया गबन, ग्राम प्रधान ने डीएम से की श‍िकायत…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मुरादाबाद। विकास खंड मूंढापांडे के गांव दौलरा निवासी मुहम्मद सलीम ग्राम प्रधान हैं। प्रधान ने डीएम से शिकायत करके ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत के खिलाफ ग्राम निधि के धन का गबन करने का आरोप लगाया है।

प्रधान का कहना है कि निर्वाचित होने के बाद 27 मई को ग्राम पंचायत का गठन हो गया था। इसके बाद ग्राम पंचायत के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार ग्राम पंचायत में निहित हो गए थे। उन्होंने ग्राम निधि के खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तो देखा तो आठ जून को उसमें से 346875 रुपये का भुगतान हुआ। जबकि ग्राम प्रधान बनने के बाद उसने कोई भुगतान नहीं किया था। इस भुगतान के बारे में ग्राम पंचायत के सचिव और ए़डीओ पंचायत ने भी नहीं बताया। दोनों ने कूटरचित दस्वावेज तैयार करके ग्राम निधि से शासकीय धन का गबन किया है। ग्राम पंचायत सचिव दयाराम सिंह और सहायक विकास अधिकारी पंचायत चंद्रपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जाए। डीएम ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में आठ हजार लोगों ने लगवाएं कोरोना के टीकेः कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में युवा टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। जिले में गुरुवार को आठ हजार लोगों ने टीका लगवाए। स्वास्थ्य विभाग ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में टीका लगाने के लिए 39 अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया गया। इन स्थानों पर 12 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था। लेकिन 7875 लोग टीका लगवाए। जिसमें 70 फीसद से अधिक युवा है। 30 फीसद 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने टीका लगवाया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दीपक वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 12 हजार लोगों को टीका लगाने लिए 40 स्थानों पर शिविर लगाया गया।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *