Tuesday, April 16, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः देखते ही चढ़ा डीएम का पारा, मिला एक कर्मचारी अनुपस्थित, कार्यालय में फाइलों के रखरखाव व जीपीएफ पासबुक पर जताई नाराजगी…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। शासकीय कार्यो को त्वरित एवं समयवद्ध निस्तारण राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में एक है। इसके लिये अधिकारियों व कर्मचारियों का कार्यालय में समयशीलता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए। जिस पर विभागीय कार्यवाही के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। निरीक्षण के समय जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रम्हचारी दूबे उपस्थित पाये गये। लेखा अनुभाग के कार्यालय और ग्राम पंचायतों के रिकार्ड की बेतरतीब फाइलों को देख कर पारा चढ़ गया। उन्होंने पटल सहायकों से जानकारी ली। ऑलमारी में फाइलों को सही तरीके से रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यालय में फाइलों के रखरखाव व जीपीएफ पासबुक पर प्रविष्टि कई सालों से न होने को देखकर नाराजगी जताई।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर किये गए शिकायतों का फोन कर शिकायतकर्ता से स्वंय जानकारी ली। जानकारी के समय कुछ समस्याएं का निस्तारण पाया गया कुछ शिकायतें लंबित पाया गया जिस पर समुचित निस्तारण के निर्देश दिए। अर्जित अवकाश कई कर्मचारियों का दर्ज नही होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए फाइलों को मेंटेन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा निलंबित कर्मचारियों की सूची, भविष्य निधि पासबुक, वसूली जाँच रजिस्टर, आर टी आई फाइले, टेक्निकल सेंगसन की फाइलों, आईजीआरएस की फाइलों को विस्तार से देखा गया।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *