प्रेमिका ने जताई प्रेमी की परिजनों द्वारा हत्या की आशंका, कहा पुलिस नहीं दर्ज कर रही एफआइआर…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
वाराणसी। अमिताभ ठाकुर और उनकी सामाजिक कार्यकर्ता पत्नी डॉण् नूतन ठाकुर के अनुसार बसनी बाजार, बाबतपुर, वाराणसी निवासी एक युवती द्वारा प्रेमी अश्विनी सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र अजय सिंह निवासी ग्राम बेलवा की हत्या करने का आरोप लगाया गया है। वहीं युवती द्वारा लाश को गायब कर देने की आशंका के संबंध में दवाब के कारण एफआइआर दर्ज नहीं किये जाने की उन्होंने शिकायत की है। वहीं क्षेत्रीय पुलिस के अनुसार युवती मुकदमा दर्ज नहीं कराना चाहती थी। वह विवाह करना चाह रही थी और युवक के परिजनों ने विवाह के लिए हामी भर दी है और क्षेत्र पंचायत चुनाव के बाद विवाह की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
इस बाबत पुलिस कमिश्नर वाराणसी सहित अन्य अफसरों को भेजे पत्र में उन्होंने कहा कि उन्हें प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रिंस ने उस युवती से शादी का वादा किया और ग्यारह वर्षों तक संबंध रखे। इस दौरान उसने हमेशा कहा कि वह युवती से शादी कर लेगा। जब उसने बीच में युवती को छोड़ने का प्रयास किया तो मामला थाने गया जहां प्रिंस ने शादी करने की बात लिखित रूप से स्वीकार की थी।