Tuesday, April 23, 2024
नई दिल्ली

रेलवे शुरू कर रहा ये स्पेशल ट्रेनें, कई ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, देखें पूरा शेड्यूल…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के साथ ही भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए समय.समय पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। रेलवे की ओर से ट्वीट करके कई नई ट्रेनों के संचालन के साथ कुछ गाड़ियों के फेरे बढ़ाए जाने एवं कुछ स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग में किए गए बदलाव की जानकारी दी गई है।

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनल, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के बरौनी, समस्तीपुर, दानापुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है। रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं एवं यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा। इन ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है।

रेलवे चलाने जा रहा ये स्पेशल ट्रेनें

02583 हटिया से आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल. हफ्ते में तीन दिन. वाया बरकाकाना. इस ट्रेन का संचालन 15 जून से 29 जून 2021 तक हटिया रेलवे स्टेशन से हर सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को किया जाएगा। ये गाड़ी हटिया से 13,40 बजे चलेगी और अगले दिन 13ण्10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। अपने रूट पर ये ट्रेन रांची, मुरी, रामगढ़, बरकाकाना, तोरी, डैल्टनगंज, गारवा रोड, गारवा नगर उंतरी, रेणुकूट, चोपान, सोनभद्र, चुनार, प्रयागराज और कानपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

02584 आनंद विहार टर्मिनल से हटिया स्पेशल. हफ्ते में तीन दिन. वाया बरकाकाना. ये स्पेशल ट्रेन 16 जून से 30 जून के बीच आनंद विहार से हर मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी। आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ये स्पेशल ट्रेन शाम को 20ण्45 बजे चलेगी और अगले दिन शाम के 19ः40 बजे हटिया पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को कानपुर, प्रयागराज, चुनार, सोनभद्र, चोपान, रेणुकूट, गारवा रोड, गारवा नगर उंतरी, डैल्टनगंज, तोरी, बरकानाना, रामगढ़, मुरी और रांची रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

02585 सांतरागाछी से आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल. हफ्ते में एक दिन. ये स्पेशल ट्रेन 14 जून से 28 जून 2021 तक सांतरागाछी रेलवे स्टेशन से हर सोमवार चलाई जाएगी। सांतरागाछी रेलवे स्टेशन से ये गाड़ी सुबह के 10 बजे चलेगी औऱ अगले दिन 8ण्40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को खड़गपुर, टाटानगर, पुरलिया, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो गया। पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर और अलीगढ़ रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं।

02586 आनंद विहार टर्मिनल से सांतरागाछी सुपरफास्ट स्पेशल. हफ्ते में एक दिन. आनंद विहार रेलवे स्टेशन से इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 जून से 29 जून 2021 के बीच किया जाएगा। आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन हर मंगलवार को दोपहर में 13.25 बजे चलेगी और अगले दिन शाम को 16.15 बजे सांतरागाछी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को अलीगढ़, कानपुर, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, पुरलिया, टाटानगर, खड़गपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *