चकिया में 89 में से इतने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान नहीं ले पाएंगे शपथ……….. दो तिहाई ही ले सकेंगे ऑनलाइन शपथ
चंदौली, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज़ नेटवर्क
चकिया विकासखंड के 89 ग्राम पंचायत में मतगणना के बाद ग्राम प्रधान नवनिर्वाचित हुए। शासन द्वारा शनिवार को ग्राम प्रधानों के शपथ व पहली बैठक का डेट निर्धारित कर दिया। 26 को आललाइन शपथ व 27 को पहली बैठक होगा।
लेकिन चकिया विकास खंड के 89 ग्राम पंचायतों में 53 गांव के ही नवनिर्वाचित प्रधान शपथ लेकर गांव के विकास के काम करेगें। वहीं 36 नवनिर्वाचित प्रधानों को इंतिजार करना होगा। कोरम पूरा न होने के कारण उनकों शपथ लेने से वंचित रखा जायेगा।

शपथ लेने गांवों के प्रधान
बसनिया, हरिपुर, धरदें, उतरौत, इसहुल, लठौरा, बियासङ,धनावल, पचवनिया, तिलौरी, सोनहुल, अमरा उत्तरी, दिरेहू, दूबेपुर, गल्ला, रधुनाथपुर, मुजफ्फरपुर, नेवाजगंज, नौडिहा, भीषमपुर, सिकंदरपुर, बोदलपुर, पचफेडिया, बरौझी, विठवलकला, नरहरपुर, कुर्थिया, मवैया, डवरीकला, मैनपुर, गोगहरा, रामपुर कला, रामलक्ष्मणपुर, पिपरिया, कुशही, करवरिया, शिकारगंज, बलिया खुर्द, बलिया कला, जोगिया कला, गायघाट, लठियाकला, मुरहुआ दक्षिणी, तियरी, सदखपुर, अमरा दक्षिणी, बुढ़वल, मोहम्मदाबाद, डूही, इंदपुरवा