Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

रेलवे में बेटे की नौकरी को पिता ने बेची जमीन, आरोपित ने ठग लिए 18 लाख, जानिए विस्‍तार से…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

अलीगढ़। जनपद अलीगढ़ की तहसील इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव तेहरा निवासी एक व्यक्ति से बेटे की रेलवे में नौकरी लगाने पर नाम पर खैर के एक व्यक्ति ने ठगी कर ली। पीडि़त ने खेत बेचकर 18 लाख रु पये दिए थे। पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल ने बताया कि घटना के संबंध में आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे में नौकरी लगाने का ऐसे दिया झांसा

गांव तेहरा निवासी साहब सिंह पुत्र हरी सिंह का कहना है कि उसकी मुलाकात चरनपाल पुत्र रनवीर सिंह निवासी निच्छुजा थाना खैर से हुई थी। उसने बेरोजगार बेटे राहुल की रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा दिया। इसके एवज में अंकपत्र व 18 लाख रु पये मांगे। पीडि़त ने जमीन बेचकर 18 लाख रु पये व अंकपत्र दे दिए। आरोप है कि चरपाल ने फर्जी परिचय पत्र बनवाकर प्लाइंट मैन के पद पर गोरखपुर डिवीजन में अशोक मिश्रा व ललित द्विवेदी नाम के अधिकारी के अधीन तीन माह तक कार्य करवाया। बेटे को प्रतिमाह वेतन के रुप में 11 हजार रुपये देते थे। बाद में उसे नौकरी के नाम पर की गई धोखाधड़ की जानकारी इंटरनेट व अधिकारियों से संपर्क करने पर हुई। पीड़त ने 25 जनवरी 2020 को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष से शिकायत की थी। कोतवाल प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *