Tuesday, April 23, 2024
आजमगढ़उत्तर-प्रदेश

यहां अब तक जहरीली शराब से सात की मौत, तीन पुलिसकर्मी निलंबित….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आजमगढ़ । अब दीदारगंज से उठी जहरीली शराब से मौत की चीख। अरनौला व इमादपुर गांव में सात लोग मर गए। जबकि एक की हालात गंभीर बताई गई है। शराब पीने के बाद पेट में दर्द, उल्टी, घबराहट के बीच सभी की जान चली गई। हैरानए परेशान स्वजनों को जहरीली शराब से मौतों का लक्षण पता चला तो भागकर थाने पहुंचे। हालांकि सभी के शव का अंतिम संस्कार किया जा चुका है। पुलिस अरनौला गांव में पहुंची तो दो आदिवासियों के शव को उठाकर थाने लाई। ग्रामीणों ने उनकी मौत भी जहरीली शराब पीने से होने की आशंका जताई है।पुलिस दो लोगों पकड़कर पूछताछ कर रही है।

दीदारगंज थाना क्षेत्र के इमादपुर व अरनौला गांव में 24 घंटे में पांच लोगों की मौत से गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने दुखी मन से अपनों का अंतिम संस्कार कर दिया। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि शराब पीने के बाद घबराहट, पेट दर्द, उल्टी पहले तो कभी नहीं होती थी। ऐसे में अबकी क्या हुआ। जो एक साथ इतने लोगों की मौत हो गई।जिले के ही पवई इलाके में जहरीली शराब से मरे लोगों के लक्षण के बारे में ग्रामीणों को जानकारी हुई तो भागकर थाने पहुंचे। पुलिस को असलियत बताई तो कार्रवाई की बजाए पुलिस सुबूत मिटाने में जुट गई। मृतकों में इमादपुर गांव के संजय पुत्र सोमारू राजभर, जोगेंद्र पुत्र रामदवर राजभर, केशव उर्फ गब्बर पुत्र सुरेंद्र राजभर हैं। जबकि इसी गांव के खजांची पुत्र चंद्रिका राजभर को इलाज के लिए शाहगंज ले जाया गया है। इमादपुर के लाेगों ने बताया कि बुधवार को उनके गांव में तीनों मौतें हुईं हैं। गांव में अंडे की दुकान पर दारू बिकती है। जहां से खरीदकर पी थी। पेट में दर्द, उल्टी, घबराहट, बेचैनी कुछ देर बाद दम निकल गए। उधर अरनौला गांव के लोचन पुत्र खदेरू, फेकू पुत्र रिबई राजभर की मौत हुई है। इस गांव में पुलिस पहुंची तो दो आदिवासियों के शव पड़े मिले जिसे थाने ले गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *