Thursday, April 25, 2024
नई दिल्ली

मदद को आगे आए ये देश, जानें कहां से कितने आ रहे ऑक्सीजन सिलिंडर, कंस्ट्रेटर व वेंटिलेटर समेत मेडिकल उपकरण….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। कोविड.19 महामारी को मात देने के लिए भारत को दुनिया के दूसरे देशों से मदद मिलना शुरू हो गया है। इसके अलावा भारत में महामारी के इस आपदा के दौरान मदद के लिए गूगल, एपल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट समेत अन्य मल्टीनेशनल कंपनियां भी सामने आई हैं। इस मदद में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सप्लाई, रेमडेसिविर समेत तमाम आवश्यक मेडिकल उपकरण की भी सप्लाई भेजी जा रही है।

20 से अधिक देश मदद को आए आगे

सऊदी अरब रूस, अमेरिका समेत अनेक 20 से अधिक देशों ने सहायता के लिए हाथ बढ़ाए हैं। सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में संस्थाओं को चिकित्सा आपूर्ति के तत्काल वितरण की प्रक्रिया के समन्वय के लिए एक उच्च स्तरीय अंतरमंत्रालयी समूह का गठन किया है। अमेरिका ने भारत को 10 करोड़ डॉलर से अधिक की मेडिकल सामग्री की आपूर्ति की बात कही है। यूरोपीय संघ ईयू के कई सदस्य देशों से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर जैसी मेडिकल सप्लाई भेजे जा रहे हैं। नागरिक रक्षा तंत्र के जरिए यूरोपीय देश.फ्रांस, आयरलैंड, बेल्जियम, रोमानिया, लग्जमबर्ग, पुर्तगाल और स्वीडन भारत को मेडिकल सहायताप्रदान कर रहे हैं।

ऑक्सीजन व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

. ब्रिटेन से आज आई दूसरी खेप में हैं 120 ऑक्सीजन कंसंंट्रेटर

. अमेरिका से 1700 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 1100 सिलेंडर और बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन जेनरेशन यूनिट्स

. सऊदी अरब से 250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 4 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर, 80 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन

. संयुक्त अरब अमीरात से 6 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर

. हांग कांग से 800 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

. थाइलैंड से 4 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक

. रूस से 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

. फ्रांस लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन 5 कंटेनर भेज रहा है। यह एक दिन में 10,000 मरीजों की ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए सक्षम है।

. आयरलैंड 700 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

. रोमानिया 80 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 75 ऑक्सीजन सिलेंडर

. जर्मनी तीन महीने के लिए मोबाइल ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट भेज रहा है।

. पुर्तगाल से 20,000 लीटर ऑक्सीजन

वेंटिलेटर व मास्क

. अमेरिका से 15 करोड़ एन.95 मास्क

. रूस से 75 वेंटिलेटर

. फ्रांस से भारत को 28 वेंटिलेटर भी भेजा जा रहा है।

.आयरलैंड से 365 वेंटिलेटर

. स्वीडन 120 वेंटिलेटर

. लग्जमबर्ग 58 वेंटिलेटर

. जर्मनी 120 वेंटिलेटर और आठ करोड़ केएन 95 मास्क भेजेगा।

ऑक्सीजन जेनरेटर

. फ्रांस से 8 ऑक्सीजन जेनरेटर, प्रत्येक में करीब 10 वर्षों के लिए 250 बिस्तर वाले अस्पताल के लिए ऑक्सीजन की अबाधित आपूर्ति की क्षमता है।

. आयरलैंड से एक ऑक्सीजन जेनरेटर

रेमडेसिविर समेत मेडिकल सप्लाई की खेप

. अमेरिका से 10 लाख रैपिड डॉयग्नोटस्टिक टेस्ट किट के अलावा एस्ट्राजेनेका वैक्सीन

. रूस से 150 बेडसाइड मॉनिटर और दवाइयां

. बेल्जियम से रेमडेसिविर की 9,000 खुराक

. पुर्तगाल रेमडेसिविर की 5,503 शीशियां

दक्षिण कोरिया भी भेजेगा सहायता

दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वह भारत की मदद के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, कोविड.19 के उपचार में इस्तेमाल होने वाली किट और अन्य चिकित्सकीय सामग्री की आपूर्ति करेगा। दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से प्रसार के लिहाज से भारत सबसे बुरी तरह प्रभावित है। दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य अधिकारी यून ताएहो ने बुधवार को कहा कि सरकार ने भारत से दक्षिण कोरिया के नागरिकों को वापस लाने के लिए कुछ उड़ानों की अनुमति दी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *