Friday, April 19, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

फर्जी वोटिंग को लेकर मारपीट, हिरासत में लिए बीडीसी प्रत्याशी समेत छह लोग…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

घाटमपुर। भीतरगांव ब्लॉक के रार गांव में मतदान के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। विवाद प्रधान पद के प्रत्याशी शिवहरी खांगर और राजेश पाल के बीच हुआ। झगड़ा शिवहरी खांगर के प्रस्तावक मनीष तिवारी और राजेश पाल के प्रस्तावक पप्पू तिवारी तक पहुंच गया। मनीष तिवारी ने बताया कि पछेवा गांव का एक युवक जिसका राशन कार्ड रार गांव का है और उसका वोटर लिस्ट में नाम भी है। वह वोट डालने आया तो प्रधान उम्मीदवार राजेश पाल और उनके प्रस्तावक पप्पू तिवारी फर्जी वोटिंग का आरोप लगाने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर दी। वहीं दूसरे पक्ष ने भी फर्जी वोटिंग कराने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप.प्रत्यारोप के दौरान जब मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां मौजूद बीडीसी प्रत्याशी कुलदीप कुशवाहा समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि कानपुर में विभिन्न पदों पर गुरुवार को 1994 बूथों पर सुबह सात बजे से सभी ब्लॉक क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों में बनाए बूथों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शाम छह बजे तक मतदान होगा। जो मतदाता छह बजे के पहले कतार में लग जाएंगे उन्हें वोट डालने का मौका छह बजे के बाद भी मिलेगा। चुनाव मैदान में 9711 उम्मीदवार में हैं। जिनका भविष्य 12ए53ए056 मतदाताओं को तय करना है। वहीं यदि अकेले घाटमपुर की बात की जाए तो यहां से प्रधान पद के 716 उम्मीदवार मैदान में हैं। 451 बीडीसी सदस्य हैं और कुल 167373 मतदाता हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *