Friday, April 19, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

हर किसी के आंखों से निकला आंसू, मंत्री सहित डीएम, एसपी ने दिया कंधा…..सौंपा 50 लाख का चेक, शहीद जवान का शव देख बेहोश हुई पत्नी…..बिलखते रहे बच्चे….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। छत्तिसगढ़ के सुकमा व बीजापुर जिले के सीमावर्तीय क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए। इस घटना को लेकर हर कोई दुखी है। जनपद के शहाबगंज ब्लाक अंतर्गत ठेकहां गांव का सीआरपीएफ जवान धर्मदेव गुप्ता घटना मे शहीद हो गए। जिनका आज सुबह पार्थिव शरीर शहीद जवान के घर लाया गया। जहां नम आंखों से जनपद के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल, डीएम, एसपी, सैयदराजा विधायक, चकिया विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहित अन्य लोगांे ने नम आंखों से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। अंतिम दर्शन के लिए हजारों की भीड़ मौजूद रही। भारत माता की जय शहीद जवान धर्मदेव गुप्ता​ अमर रहे जैसे तमाम नारे गुंजते रहें।

शहीद जवान की पत्नी, ससुर सहित भाई ने सीएम के आने का मांग किया। भाई व पिता का कहना था कि मुख्यमंत्री आकर हमारे शहीद भाई को श्रद्धांजलि अर्पित करेें। अधिकारियों व मंत्री द्वारा काफी समझाने के बाद माता, पिता सहित परिजनों ने अंतिम दर्शन किया। करुणवंदन देख मौजूद सभी के आंखों से आंसू निकल आए। जिलाधिकारी व प्रभारी मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा घोषित 50 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन प्रमाणपत्र शहीद जवान के भाई को सौंपा। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार 1 नौकरी देगा। वहीं शहीद जवान के नाम पर रोड़ का नाम रखा जायेगा। साथ ही इस घटना से हर कोई दूखी है। इनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस दूखद घड़ी में सरकार आप के साथ खड़ी है। जहां अंतिम दर्शन के दौरान शस्त्र सलामी दिया गया। तदउपरांत चकिया नगर होते हुए पार्थिव शरीर मणिकर्णिका घाट वाराणसी के लिए रवाना हुआ।

अंतिम दर्शन के दौरान डीएम संजीव सिंह, एसपी अमित कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, विधायक चकिया शारदा प्रसाद, विधायक सुशील सिंह, पूर्व विधायक पूनम सोनकर, शिव तपस्या पासवान, पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार, पूर्व सांसद राम किशुन यादव, भाजपा नेता सूर्य मुनी तिवारी सहित हजारों लोग शामिल थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *