Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

योगी की नई कैबिनेट में वाराणसी के दयालु गुरु बिना चुनाव लड़े बने मंत्री……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया है। प्रदेश सरकार के नए मंत्रिमंडल को लेकर आज सुबह से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के विधायकों पर भी लोगों की नजरें थी। पिछली बार की ही तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के 2 विधायक अनिल राजभर और रवींद्र जायसवाल दोबारा मंत्री की कुर्सी पर आसीन होने में सफल रहे।

वहीं इस बार डॉ. नीलकंठ तिवारी मंत्री पद की अपनी कुर्सी नहीं बचा सके। इन सबके बीच 2014 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु विधानसभा चुनाव लड़े बगैर ही मंत्री बनाए गए हैं। काशी लोगों के बीच दयालु गुरु के नाम से चर्चित डॉ. दयाशंकर फिलहाल पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं। पूर्वांचल के ब्राह्मण समाज में उनकी गहरी पैठ मानी जाती है है। इसके अलावा वाराणसी से भाजपा और उसके सहयोगी दल अपना दल एस के 6 विधायकों को नेतृत्व ने यह संदेश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में और अच्छे से काम करते रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *