Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

शराब के नशे में बदले की आग ने ले ली किशोर की जान…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। सच ही कहा गया हैं कि शराब के नशे व गुस्से में इंसान द्वारा उठाया गया कदम उसे बर्बादी की ओर ले जाता हैं। होलिका दहन के दिन शराब पीने के बाद जब सिर पर नशा चढ़ा तो मनबढ़ बदमाशों के मन में जगी बदला लेने की आग ने विनय यादव 16 की जान ले ली। शराब के नशे में अंधे बाइक सवारों ने ग्रामीणों से बचकर भागने के चक्कर मे पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी। राधिका उर्फ पंखुड़ी साहू नामक बालिका व गुरु प्रताप सिंह उर्फ चिराग नामक डाककर्मी बदमाशों के गोली का शिकार होकर घायल हो गए। बदमाशों की धर.पकड़ हेतु सक्रिय हुई पुलिस टीम के हत्थे आखिर बुधवार की रात गोलीकांड में शामिल तीन अंतर जनपदीय बदमाश लग गए। बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त 32 बोर की दो पिस्टल, एक कारतूस, दो मोबाइल फोन व अपाचे बाइक बरामद हुआ हैं।

जानकारी के मुताबिक मिर्जामुराद पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम बुधवार की देररात कछवांरोड़ के पास मौजूद रही। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बिहड़ा गांव में गोली मार किशोर की हत्या व दो अन्य पर जानलेवा हमला करने वाले तीन बदमाश बिहड़ा स्थित एक ढाबा के पास मौजूद हैं। कार्यवाहक थानाप्रभारी उमेश कुमार राय व कछवांरोड चौकी प्रभारी रजनीश त्रिपाठी व क्राइम ब्रांच टीम ने मौके पर पहुंच घेराबंदी कर तीनों को धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाशो में मिर्जापुर जिले के चील्ह थानांतर्गत पचेवरा गांव निवासी अजय यादव, भदोही जिले के औराई थानांतर्गत इटवा गांव निवासी सूरज दूबे तथा भदोही जिले के औराई थानांतर्गत पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी राकेश यादव उर्फ डब्बू शामिल हैं।घटना के मुख्य अभियुक्त अजय यादव के पास से 32 का एक पिस्टल व जिंदा कारतूस तथा राकेश यादव उर्फ डब्लू के पास से एक पिस्टल बरामद हुआ है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *