Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

बीएचयू में कोरोना संक्रमण फैलने की वजह से ऑनलाइन परीक्षाओं की तैयारी, हॉस्टल खाली करने का निर्देश….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। बीएचयू के कई छात्रावासों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की वजह से होली से पूर्व ही सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा कारणों से कैंपस को बंद करने के साथ ही खाली कराने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बाबत जागरण की खबर का संज्ञान लेने के बाद विवि प्रशासन द्वारा आफलाइन क्‍लासेज को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है।

इस बाबत विवि प्रशासन ने सोमवार को सूचना जारी कर हास्‍टल खाली कराने के साथ ही इस बार आनलाइन परीक्षा कराने की संभावनाओं के बारे में भी अवगत कराया गया है। इस बाबत छात्रों के लिए दो पन्‍नों का एक पत्र जारी कर विवि द्वारा कोरोना संक्रमण की वजह से कक्षाएं बंद करने और आनलाइन परीक्षा कराने की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी गई है।

बीएचयू में आज से ऑफलाइन कक्षाएं बंद करने के निर्णय के बाद दोबारा से ऑनलाइन कक्षाओं का दौर शुरू होगा। परिसर और छात्रावासों में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने निर्णय किया है कि अब सभी कक्षाएं ऑनलाइन तर्ज पर पहले जैसे ही चलेंगी। अभी तक पीएचडी, एमए व बी ए के अंतिम वर्ष के छात्रों की ऑफलाइन कक्षाएं संचालित थी। मगर अब उन्हें भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। इस फैसले को देखते हुए कई छात्र जो अंतिम वर्ष में हैं चिंतित हो गए हैं।

डिजरटेशन और असाइनमेंट वर्क सबमिट करना था वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी होनी है मगर अब सब कुछ महामारी के ऊपर निर्भर करेगा। विवि प्रशासन ने सोमवार शाम फैसला लिया है कि यदि स्थिति गड़बड़ होती है तो परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही कराई जाएंगी। यह परीक्षा ओबीई ;ओपन बुक एग्जाम की तर्ज पर होंगी। इसमें छात्रों को पेपर मिलेगा उसका उत्तर हाथ से लिखकर स्कैन कर विवि पोर्टल पर अपलोड करना होता है। इसके लिए छात्रों को तीन घंटे से अधिक समय दिया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *