Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

हाथों की मेहंदी छूटने से पहले नवविवाहिता का उजड़ गया सुहाग, सड़क दुर्घटना में दूल्हा समेत 3 की मौत……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोंडा। गोंडा.बलरामपुर मार्ग पर दुल्हनपुर जंगल के पास दो बाइकों की आमने.सामने भिड़ंत हो गई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, बाइक चला रहे लोग हेलमेट लगाए होते तो जान बच सकती थी। भवनियापुर कला गांव निवासी सुमित गुप्ता अपने दो चचेरे भाई उदयभान व दीपक के साथ स्कूटी से बलरामपुर रिश्तेदारी में गए थे।

लौटते समय दुल्हनपुर जंगल के पास सामने से आ रहे बाइक सवार बलरामपुर देहात कोतवाली के गनवरिया गांव निवासी छोटूए देवा व रागिनी की आमने.सामने भिड़ंत हो गईए जिसमें दोनों बाइक सवार छह लोग घायल हो गए।

26 मई को हुई थी शादी

जानकी नगर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सुमित गुप्ता, छोटू व दीपक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। सुमित इकलौते थे। उसकी 26 मई को शादी हुई थी। दोनों बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।

उजड़ गया नवविवाहिता का सुहाग

भवनियापुर कला के सुमित गुप्ता की मौत से नवविवाहिता के हाथों की मेहंदी छूटने से पहले सुहाग उजड़ गया। वह मां.बाप की इकलौते संतान थे। दो वर्ष पूर्व उनके छोटे भाई की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है।

अब सुमित की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्वजन का रो.रोकर हाल बेहाल है। प्रधान पुत्र केडी शुक्ल ने बताया कि पूरा परिवार लखनऊ में रहता है। पिता देवी प्रसाद आटो चलाते है। सुमित प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। वह अपने मां.बाप का इकलौता संतान था।

मृतक की मां आशा देवी होश आने पर बार.बार कहती है कि मेरा बेटा कब आएगा। उसकी शादी गत 26 मई को बलरामपुर के छिटनापुर गांव की रूबी गुप्ता से हुई थी। सड़क दुर्घटना में सुमित के चेचेरे भाई व दीपक की भी मौत हो गई है। दोनों मृतकों के बाबा खुशीराम पौत्रों की सुध करके दहाड़े मारकर रो रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *