Friday, April 19, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः घर आंगन की रौनक गौरैया का संरक्षण जरूरी….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चहनिया, चन्दौली। जॉब्स सोसाइटी द्वारा शनिवार को विश्व गौरैया दिवस गौरैया संरक्षण का संकल्प लेते हुए घर आंगन की रौनक विषयक पर बच्चों के बीच गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में विलुप्त हो रही गौरैया के प्रति चिंता व्यक्त की गई और उन्हें बचाने की शपथ ली गई। संस्थापक व प्रबन्ध निदेशक रामवंती देवी ने कहा कि गौरैया घर आंगन की रौनक बढ़ाने वाली पक्षी है। यह खुशहाली और उल्लास का प्रतीक है। इसकी हिफाजत करना हम सबकी जिम्मेदारी है। कुछ साल पहले तक गौरैया का झुंड बड़ी आसानी से घरोंए गाँवए खेत खलिहान व सार्वजनिक स्थलों पर बड़ी आसानी से दिख जाते थे मगर अफसोस गौरैया आज संकटग्रस्त पक्षी की श्रेणी में आ गई हैए जो पूरे विश्व में तेजी से कम हो रही है। छात्रा रोशनी यादव ने कभी कच्चे घरए पशुशाला और आंगन गौरैया के आशियाना होते थे अब ये सब भौतिकता के भेंट चढ़ गए। अंत में प्रबंधक पवन कुमार मौर्य व विजय मौर्य ने गौरैया को बरसात होने का संकेत देने वाली चिड़िया के रूप में भी माना जाता है का संदेश दिया। लोगों को इसके लिए जागरूक व प्रेरित करने की जरूरत है। साथ ही अन्न पानी, घोंसले के प्रबंधन की शपथ दिलाया गया। इस दौरान शुभम मौर्य, रूचि गुप्ता, निशा, ऊमा देवी, शिवाजी, कमल प्रजापति, कृष्णा पांडे, अभय सिंह, पीयूष मिश्रा, काजल मिश्रा, आदिया चौबे, मुस्कान आदि छात्र मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *