Friday, April 26, 2024
Uncategorized

चकिया SDM के आदेश पर नगर में यहां जमीन का किया गया सीमांकन,, लगभग तीन करोड़ रुपए की बताई जा रही है………सभासद ने किया था मांग कब्जा

एसडीएम के आदेश पर जमीन का किया गया सीमांकन लगभग तीन करोड़ रुपए की बताई जा रही है

जमीन चुनावी राजनीति को लेकर पिछले 60 वर्षों से अतिक्रमणकारियों द्वारा नगर पंचायत की जमीन को किया गया था कब्जा

 सभासद ने ली सुध तहसील दिवस में दिया प्रार्थना पत्र


चकिया , चंदौली।। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया नगर के वार्ड नंबर 9 विभूति नगर में लतीफशाह मार्ग के पास अलग-अलग लोगों द्वारा अतिक्रमण की गई सार्वजनिक भूमि पर स्थानीय प्रशासन का डंडा चला है। उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा के आदेश पर मंगलवार को राजस्व कर्मियों ने अतिक्रमित जमीन का सीमांकन अधिशासी अधिकारी व सभासद वैभव मिश्र की मौजूदगी में किया।

विगत दिनों सभासद वैभव मिश्रा द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में अतिक्रमण जमीन को खाली कराने के लिए प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था। सभासद वैभव मिश्रा ने बताया कि विगत सन 2018 में भी नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में मेरे द्वारा आराजी नंबर 135/1 135/2 135/3 पर अतिक्रमणकारियों द्वारा नगर पंचायत की जमीन पर कब्जे को खाली कराने के लिए प्रस्ताव दिया गया था। लेकिन पिछले 70 वर्षों से नगर पंचायत प्रशासन राजनिती के चलते मौन बना हुआ है।

वही सभासद ने बताया कि उक्त जमीन को मिलने से वार्ड के लोगों के लिए शौचालय नलकूप , पार्क व अन्य सुविधा के केंद्र खोले जा सकते हैं जिससे वार्ड का विकास हो पाएगा वही वार्ड के लोगों ने उप जिलाधिकारी और प्रशासक महोदय अजय मिश्रा को धन्यवाद दिया कि उनके द्वारा नगर पंचायत के लगभग 3 करोड़ के आसपास की एक बिगहा के आस-पास की जमीन जो विभिन्न रकबा में अंकित है उसका सीमांकन हो सका। के

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *