विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में फंदे से लटकी मिली लाश….
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
गोरखपुर। पिपराइच थाना क्षेत्र के उनौला खुर्द गांव निवासी मेहंदी हसन की 24 वर्षीय पत्नी रिजवाना बेगम की बुधवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल के लोग फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं। जबकि मायके पक्ष के लोग दहेज के लिए ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जालसाजों ने खाते से 30 हजार निकाले
पीपीगंज उपनगर के टीचर कालोनी निवासी आकाश कुमार के खाते से जालसाजों ने 30 हजार रुपये निकाल लिए हैं। मंगलवार की रात में आठ बजे के आसपास वह एटीएम से रुपये निकालने गए थे। अभी वह एटीएम के केबिन में घुसे ही थे कि कुछ युवक आए और मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। मोबाइल फोन पर खाते से रुपये निकाले जाने की सूचना आने पर उन्हें इसका पता चला। इस संबंध में उन्होंने तहरीर दी है।