Friday, April 19, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः जिला संयुक्त चिकित्सालय की सीएमएस सहित डाक्टरों ने लगवाया कोरोना का टीका….

दूसरे चरण में कई स्वास्थ्य कर्मियों को लगाए गए टीके

चकिया, चंदौली। कोरोना के रोक थाम के लिए शासन प्रशासन द्वारा अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। पहले चरण के बाद दूसरे चरण की शुरुवात शुक्रवार को 13 केंद्रों पर प्रारंभ हुआ। जहां पर स्वास्थ्य कर्मियों चिकित्सकों को टीकाकरण किया गया। इसी क्रम में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एनएचआरएम भवन में जाकर सीएमएस डाण् उषा यादव ने कोरोना का टीका लगवाया। जिसके बाद अन्य चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया।
इस दौरान सीएमएस ने कहा कि बेझिझक होकर टीकाकरण करवाएं।वार्ड नंबर 4 कवीर नगर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एनआरएचएम भवन के परिसर में पुलिस सुरक्षा के बीच 10ः51 बजे आशा कार्यकत्री सुनिता शर्मा को प्रथम टीका लगाया गया। वहीं 11ः17 बजे जिला संयुक्त चिकित्सालय के मैनेजर दिलसाद अली ने टीका लगवाया।


इस दौरान जिला संयुक्त चिकित्सालय की सीएमएस डा. उषा यादव, डा. सीपी कश्यप, डा. अनिल कुमार पांडेय, डा. आरआर यादव, डा. पीएन यादव सहित 34 स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड.19 के तहत टीका लगवाया। सभी लोगों को टीकाकरण के बाद लगभग आधे घंटे तक रोका गया था। जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण का कार्ड भी प्राप्त किया। टीकाकरण लगाने का कार्य एएनएम रत्न सुधा ने किया। एनएचआरएम भवन में आंगनबाड़ी तथा आशा कार्यकत्रियों में 24 लोगों को कोविड.19 का टीकाकरण किया गया। इस दौरान डाब्लूएचओ मानीटर अमित कुमार सिंह, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. सुजित कुमार, डा. विनोद गुप्ता, डा. जय राम, विभा सहित अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *