चकिया सहित इन 3 ब्लाकों में इन के लिए आयोजित होगा मेला…… उपनिदेशक कृषि ने कहा, पहुंचकर ले लाभ
कल 3 ब्लाक मुख्यालयों पर आयोजित होगा किसान मेला व गोष्ठी
चंदौली।। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क।।
किसानों के हित में आज यानि गुरुवार को कृषि विभाग की ओर से तीसरे चरण में चकिया, नौगढ़ व शहाबगंज के ब्लाक मुख्यालयों पर सुबह 11 बजे से किसान कल्याण मिशन के तहत किसान मेला व गोष्ठी का आयोजन किया गया हैं।



उक्त आशय की जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि राजीव भारती ने कहा कि चकिया, नौगढ़, शहाबगंज के ब्लाक पर किसान गोष्ठी व मेला आयोजित किया गया हैं।बीते 6, 13 को जनपद के 6 ब्लाक में दो चरणों में सम्पन हुआ।



उक्त आशय की जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि राजीव भारती ने कहा कि चकिया, नौगढ़, शहाबगंज के ब्लाक पर किसान गोष्ठी व मेला आयोजित किया गया हैं।बीते 6, 13 को जनपद के 6 ब्लाक में दो चरणों में सम्पन हुआ।
फोटो— फाइल