Saturday, April 20, 2024
आजमगढ़उत्तर-प्रदेश

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रधान पद के लिए आए 6,50 लाख बैलेट पेपर…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आजमगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन भी पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गया है। साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग से प्रधान, बीडीसी सदस्य, सदस्य ग्राम पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के आवंटित मत पत्र भी जिले में पहुंच गया है। अब तक आवंटित बैलेट पेपर की अंतिम खेप रविवार को प्रयागराज से आई। प्रधान पद के लिए 18 चिह्नों के बैलेट पेपर को विकास भवन के सामने आफिसर्स क्लब के डबल लाक में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रख गया है। डबल लाक में रखे गए बैलेट पेपरों की सुरक्षा के लिए तीन.तीन घंटे की शिफ्ट में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत राकेश कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि इस बार एक साथ चार पदों के लिए चुनाव होगा। जिसके लिए पूर्व में दिल्ली से एक करोड़, 38 लाख, 89 हजार, 500 और वाराणसी से सात लाख, एक हजार, 600 बैलेट पेपर पहले ही आ चुके हैं। इस प्रकार अब तक चारो पदों के लिए कुल एक करोड़, 52 लाख, 41 हजार, 100 बैलेट पेपर आ चुके हैं। 22 जनवरी को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन तक जिले में कुल 37 लाख, 85 हजार, 150 मतदाता हैं। सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद बैलेट पेपरों की स्थिति देख और मांग की जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *