Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः हत्याकांड का एक आरोपी यहां से हुआ गिरफ्तार, इतने अभी चल रहें हैं फरार….पुलिस कर रही है…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। मुंशी सोनकर हत्याकांड का जनपद पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया। सटिक मुखबिरी के आधार पर बलुआ पुलिस ने रविवार की मध्य रात हत्यारोपी बुलेट सवार विकास यादव को बलुआ पक्का पुल से धरण्दबोचा। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपने साथियों के साथ मुंशी सोनकर की हत्या करने की बात स्वीकार की। साथ ही उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सना ईंट का टुकड़ा ब्रेजा कार की चाभियां मृतक की सिकड़ी व रुद्राक्ष की माला पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस के मुताबिक हत्या को अंजाम देने वाले तीन आरोपी फरार चल रहे हैं।

जिनकी धरण्पकड़ तेज कर दी गयी है। इस दौरान एएसपी प्रेमचंद ने बताया कि आरोपी विकास यादव मृतक मुंशी सोनकर से अवैध असलहे खरीदकर बेचा करता था। विकास पर असलहों की खरीद का कुछ पैसा बकाया चल रहा था। जिसे लेकर मुंशी ने कई बार विकास को माराण्पीटा। साथ ही उसे बेइज्जत करता रहता था। इस बात से विकास काफी खिन्न व खुन्नस खाए हुए था। बीते छह जनवरी को विकास के साथी मुलायम यादव रोहित यादव व भिक्खू यादव वाराणसी जनपद के भगतुआ स्थित मुर्गी फार्म पर बैठकर शराब पी रहे थे। उसी दौरान विकास के कहने पर मुंशी सोनकर की हत्या की सभी ने मिलकर साजिश की। इसके बाद मुलायम के मोबाइल से मुंशी को फोन करके तमंचा खरीदने की बातचीत की और सात जनवरी को विकास व रोहित अपाची से मुंशी सोनकर के घर गए। जहां उसने मोबाइल में एक पिस्टल की फोटो दिखाई और 25 हजार में खरीद का सौदा तय हुआ। इसके बाद सभी मुंशी के ब्रेजा कार से बलुआ स्थित एटीएम केंद्र से 10 हजार रुपये निकाले और वहां से बलुआ गंगा पुल पार करके भगतुआ पहुंचे और शराब खरीदी। मुंशी सोनकर समेत सभी हत्यारोपी विकास के मुर्गी फार्म पर पहुंचे। जहां शराब पीने के बाद मुंशी की लातण्मुक्के से पिटाई की और उसका हाथ व मुंह बांधकर कमरे में कैद कर दिया। रात होने के बाद मुंशी को ब्रेजा कार से लेकर पलिया गांव के मैदान पर पहुंचे। वहां मुंशी को ईंट के टुकड़े से सिर पर वार किया और गला दबाकर मारना चाहा। इसके बाद मुलायम ने कार से कई बार मुंशी को रौंदा और मुंशी की मौत की पुष्टि होने के बाद उसका पर्स सिकड़ी व अन्य सामान लेकर आरोपी मौके से फरार हो गए। बताया कि विकास की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बुलेट खून से सना ईंट व अन्य सामान बरामद कर लिया है। विकास के ऊपर पहले ही हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *