Saturday, May 17, 2025
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में खाने की लूट, दूल्हा-दुल्हन भी रह गए भूखे; स्टाल छोड़कर भागे कर्मचारी……..सपा मुखिया ने विडियो शेयर किया, PM के क्षेत्र का मामला

वाराणसी , लखनऊ।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन काशी कृषक इंटर काॅलेज हरहुआ में किया गया था। यहां 197 जोड़ों का विवाह हुआ। इसमें चिरईगांव के 65, हरहुआ के 54, चोलापुर के 52, पिंडरा के 16, बड़ागांव के छह, आराजीलाइन के चार जोड़े शामिल रहे। इस दौरान चार जोड़ों का निकाह कराया गया।

यहां खाने के स्टाल पर लोगों को धक्कामुक्की का सामना करना पड़ा। कई दूल्हे ऐसे थे जिनके पिता को खाना तक नहीं नसीब हुआ। लोग यहां की व्यवस्थाओं को कोसते नजर आए। खाने के स्टाल पर भीड़ देख कर्मचारी भी भाग निकले। जिसका विडियो पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शेयर करते हुए सरकार पर तंज कसा।

खाने की शुरुआत शादी की रस्में खत्म होने के बाद हुई थी। थोड़ी देर में ही पूरा खाना सफाचट हो गया। हालत यह रही कि पत्तल देने के लिए एक बच्चा स्टाल पर खड़ा हो गया। लोग उससे पत्तल मांगते नजर आए। वहीं बर्तन खाली होते ही कर्मचारी हट-बढ़ गए। 

भीषण गर्मी में अव्यवस्था देख महिलाओं ने खुद पत्तल उठाया और उसमें भर-भर कर पूरी और सब्जी लेकर चलती बनीं। 

इसके पहले मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। कहा कि अनेक बार देखा गया है कि पैसे के अभाव में गरीब परिवार की बेटियों की शादी में मुश्किलें आती हैं। लेकिन, अब योगी सरकार ऐसे परिवार को आर्थिक मदद देकर उनकी बेटियों का घर बसा रही है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक त्रिभुवन राम, विधायक नील रतन पटेल आदि रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *