Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

मुगलसराय – चार्ज लेते ही एक्शन में आए नवागत DRM, किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश , गंदगी देख लगाई फटकार

मुगलसराय, चंदौली।

शनिवार को पूर्व मध्य रेलवे के नवागत मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) उदय सिंह मीणा ने आज सुबह ही डीडीयू जंक्शन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नवागत डीआरएम पूरी तरह एक्शन में आए उन्होंने स्टेशन परिसर में मौजूद खानपान स्टालों, कार्यालयों और सर्कुलेटिंग एरिया का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी खानपान स्टालों पर वस्तुओं की मूल्य सूची स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होनी चाहिए, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कोई भी मूल्य से अधिक बिक्री करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगा।

सर्कुलेटिंग एरिया में फैली गंदगी को देखकर डीआरएम नाराज हुए और संबंधित सफाई अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिया कि स्टेशन परिसर की सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार हो और यात्रियों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया जाए। डीआरएम के तेवर देखकर अधीनस्थ अधिकारी भी सतर्क नजर आए।

इस दौरान एडीआरएम दिलीप कुमार, स्टेशन अधीक्षक एस.के. सिंह, एसएस टू सीबी राय, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, सीएसजी एन.के. मिश्रा सहित कई अन्य अधिकारी व जवान  मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *