थाने पहुंची महिला, थानेदार और दारोगा ने किया यौन शोषण; DIG ने दिए जांच के आदेश
कटिहार। पुलिस विभाग में एक बार फिर शर्मसार करने वाला मामला सामने आया हैं। कुछ पुलिस पदाधिकारी के कारण पुलिस विभाग को शर्मिंदा होना पड़ रहा हैं।
मामला फलका प्रखंड का है। जहां एक महिला ने फलका थानाध्यक्ष और एक दारोगा पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। वहीं, डीआईजी ने शिकायत मिलने पर एसपी कटिहार को जांच का आदेश दिया है। अब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि ये शिकायत कितना सही या गलत है।
बता दें, फलका थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल और पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार पर जबरन यौन शोषण किए जाने को लेकर पुलिस महानिरीक्षक प्रमंडल पूर्णिया को लिखित आवेदन दिया है।
जमीन से जुड़े मामले को लेकर गई थी थाना
डीआईजी को दिए आवेदन में पीड़ित महिला ने बताया कि मैंने ग्रामीण मु. इम्तियाज से मोरसंडा मौजा की जमीन 1 एकड़ 28 डिसमिल लीज पर लिया था। जिसके लिए भू-स्वामी को तीन लाख रुपए दिये गये थे। लेकिन उक्त जमीन को मु. इम्तियाज ने अन्य व्यक्ति को रजिस्ट्री कर दिया।
जब इम्तियाज से अपना रुपया मांगा तो वह देने से इन्कार कर दिया। जिसके विरुद्ध फलका थाना में आवेदन देकर न्याय कि गुहार लगाई। वहीं, लीज पत्र का मूल कॉपी भी थाना अध्यक्ष मुन्ना पटेल ने मुझसे ले लिया।
इसके बावजूद वह मुझे आजकल का बहाना बनाते हुए अवर निरीक्षण विकास कुमार के साथ षडयंत्र रचकर आठ मार्च को थाना पर बुलाया। शाम तक कुछ ना कुछ बहाना बनाकर मुझे बैठा कर रखा गया। जब शाम हो गई तो लगभग 7.30 बजे मुझे मुन्ना पटेल अपने कमरे में बुलाया।
उसने मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया तथा उसके बाद अवर निरीक्षक विकास कुमार आ गया। वह भी मेरे इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म किया। दोनों ने कहा कि अगर किसी को इसके बारे में बताओगी तो प्राथमिकी दर्ज कर देंगे।
वहीं, लीज का मूल पत्र भी वापस नहीं किया। पीड़िता ने बताया कि मेरे पति बाहर रहकर काम करते हैं। काफी सोच विचार के बाद डीआईजी को आवेदन दिया है।
CCTV कैमरे को खंगालने की प्रशासन से की मांग
उन्होंने इस शिकायत की पुष्टि के लिए थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे से जांच कर थानाध्यक्ष और अवर निरीक्षक पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल और अवर निरीक्षक पुलिस विकास कुमार ने बताया कि उनपर लगा आरोप बेबुनियाद है।
फलका थानाध्यक्ष और पुलिस निरीक्षक पर यौन शोषण का आरोप एक महिला ने लगाया है। जिसको लेकर जांच टीम का गठन किया गया है। रिपाेर्ट मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।– वैभव शर्मा, पुलिस अधीक्षक