कपड़े की दुकान के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगा आग, लगभग 50 हजार का कपड़ा जलकर हुआ खाक
मौके पर पहुंचे 112 नम्बर के जवान
चकिया, चंदौली।
नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 4 झण्डा गली के पास स्थित मीरा वस्त्रालय के दुकान के गोदाम में बुधवार की शाम अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गया।
जबतक लोग समझ पाते तब तक आग तेज हो गया। आनन-फानन में दुकानदार राजा वर्मा ने 112 नम्बर पर फोन करते हुए आग बुझा गया। आग लोगों के सहयोग से काबू पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली।