गिरी गाज, चंदौली DPRO ने किया गांव के सचिव को किया निलंबित, कार्य में घोर लापरवाही पर हुआ कार्रवाई…….15 दिन में पूरा न करने पर,,, फिर डीपीआरओ ही करेंगे बहाल
सोमवार को जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने नियामताबाद विकास खंड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी मोहित चौरसिया जो ग्राम पंचायत चन्दरखा में सचिव के रूप में कार्यरत है। उनको कार्य में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
बता दें कि गांव में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य का स्थलीय सत्यापन विगत 02 माह पूर्व डीपीआरओ द्वारा किया गया था। जिसमें सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य अपूर्ण पाये जाने पर एक पक्ष के भीतर पूर्ण कराये जाने हेतु मौके पर निर्देशित किया गया था परन्तु श्री मोहित चौरसिया, ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा सामुदायिक शौचालय का निर्माण आज तिथि तक पूर्ण न कराये जाने के कारण अधूरा पड़ा है। आज जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत चन्दरखा विकास खण्ड नियामताबाद का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में पाया गया कि ग्राम पंचायत सचिवालय के रख-रखाव पर सचिव द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है, ग्राम पंचायत का कार्यालय पंचायत भवन से संचालित न हो कर अन्य भवन से संचालित किया जा रहा है साथ ही निरीक्षण में ग्रामीण सचिवालय के न होने, अव्यवस्थित होने तथा सामुदायिक शौचालय का कार्य पूर्ण न होने एवं बार-बार चेतावनी देने के बाद भी सचिव के कार्य शैली में कोई सुधार न होने के कारण मोहित चौरसिया ग्राम पंचायत अधिकारी विकास खण्ड नियामताबाद के विरुद्ध उपरोक्त आरोपो में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रख्यापित करते हुए एतद्द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।
मोहित चौरसिया, ग्राम पंचायत अधिकारी के विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही में अपर जिला पचायत राज अधिकारी जनपद-चन्दौली को जांच अधिकारी बनाया जाता है। जांच अधिकारी एक पक्ष के भीतर आरोप पत्र गठित कर अधोहस्ताक्षरी से अनुमोदित करवाकर अपचारी कर्मचारी को उपलब्ध करायेंगे तथा निलम्बन की अवधि में श्री मोहित चौरसिया, ग्राम पंचायत अधिकारी को विकास खण्ड सदर- चंदौली से सम्बद्ध किया जाता है।