Friday, April 25, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली DM जब बने कप्तान, एसपी हुए उप कप्तान….. डीएम की टीम ने एक ओवर में मारे 5, छक्के…..126 बनाकर, डीएम की टीम जीती

स्पर्श कुष्ठ रोगी जागरूकता अभियान के तहत हुआ फ्रेंडली क्रिकेट मैच, एक ओवर में मारे 5 छक्के

डीएम ने विजेता को कप देकर किया सम्मानित 

एक ओवर में पांच छक्के की मदद जीता मैच

डीएम इलेवन की शानदार जीत

कुष्ठ रोगियों के प्रति जागरुकता के लिए आयोजित हुआ मैच

चंदौली।

 जिले में स्पर्श कुष्ठ रोगी जागरूकता अभियान के तहत महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में आयोजित हुआ। इस मैच में 126 रनों का टारगेट पूरा करते हुए डीएम एकादश ने यह मैच अक्रामक अंदाज में जीता। इस मैच खूब चौके-छक्के लगाये गए। एक ओवर में सर्वाधिक 5 छक्के जिलाधिकारी की टीम की ओर से लगाए गए। क्रिकेट मैच कि शुरुआत जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया गया। 

जिलाधिकारी चंदौली निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में स्पर्श कुष्ठ रोगी जागरूकता अभियान 2025 के अंतर्गत महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली में फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। आयोजन का उद्देश्य कुष्ठ रोग से प्रभावित मरीजों के प्रति छुआछूत एवं अन्य भ्रांतियां दूर करने तथा समाज के साथ मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कोशिश करना था। इस दौरान जिलाधिकारी एवं कुष्ठ रोग स्पर्श टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।

जिलाधिकारी एकादश में क्रमशः जिलाधिकारी चंदौली (कप्तान) एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे (उप कप्तान) मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वाई के राय, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉक्टर रमेश प्रसाद, डॉक्टर संजय यादव अधीक्षक सकलडीहा के साथ एवं कुष्ठ प्रभावित रोगी मुलायम यादव, अजय प्रताप, ब्रह्मा कुमार थे।  

इस क्रम में जिलाधिकारी चंदौली ने बताया कि कुष्ठ रोग कोई जटिल बीमारी नहीं है अपितु कुष्ठ रोगी भी सामान्य जीवन जी सकता है । इन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए इससे इससे अच्छा उदाहरण नहीं हो सकता ।

इस कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी डॉ. दिनेश कुमार यादव ,धनंजय आनंद कुमार, डॉ. तपेश्वर राम, रामजन्म विश्वकर्मा, विक्रांत सिंह, संतोष कुमार, श्री जयराम थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *