रूरूगंज कस्बे में गणतंत्र दिवस के दिन यातायात नियमों का उल्लंघन देखने को मिला। एक बाइक पर सात नाबालिग स्कूली छात्र सवार होकर कस्बा रूरूगंज में जमकर फर्राटा भरते नजर आए। यह घटना ऐसे समय में सामने आई जब जनवरी माह में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।
स्कूल में दिया जाता प्रशिक्षण, फिर भी बच्चे कर रहे मनमानी
जब एक ही बाइक पर सात नाबालिग छात्र सवार होकर जिला पंचायत उच्चतर माद्यमिक विद्यालय के सामने से गुजरे किसी व्यक्ति ने उनकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस सम्बंध में चौकी प्रभारी अनिलेश कुमार ने बताया कि 4500 रुपये का चालान कर दिया गया है।