सदर कोतवाली में शनिवार सुबह उस समय खलबली मच गई, जब एक महिला रोते हुए पति का अपहरण किए जाने की सूचना लेकर वहां पहुंची। तुरंत ही पुलिस ने सर्विलांस की मदद से महिला के पति की लोकेशन तलाशी और उसे खोज निकाला। पुलिस के अनुसार मैसेज किसी सिरफिरे ने भेजा था।
जालौन चौराहे के पास स्थित पांडेय गेस्ट हाउस के बाहर एक ब्यूटी सेंटर है। इसके संचालक कुलदीप सिंह हैं। वहीं दुकान के अंदर उनकी पत्नी रूबी का ब्यूटी पार्लर है। शनिवार सुबह करीब 11 बजे कुलदीप पत्नी से शौच के लिए जाने की बात कहकर जालौन चौराहे की ओर गया। इसी बीच पीछे से आई एक कार कुलदीप के पास रुकी।
इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, कार सवार लोगों ने उसे कार में अंदर खींच लिया और भाग निकले। काफी देर तक पति के वापस न आने पर पत्नी इधर-उधर तलाश करती रही। इसी बीच उसने अपने मोबाइल के व्हाट्सएप पर पति के नंबर से आए मैसेज देखे। मैसेज में लिखा था कि मुझे फेसबुक पर ब्लॉक करके तुमने ठीक नहीं किया। मैंने तुम्हारे पति का अपहरण कर लिया है। तुम दोपहर दो बजे तक चार लाख रुपये की व्यवस्था करके दो, नहीं तो तुम्हारे पति की हत्या कर देंगे। मैसेज पढ़ते ही रूबी कोतवाली पहुंचीं। सीओ व कोतवाली पुलिस ने पति के नंबर को सर्विलांस पर लगाकर उसकी लोकेशन निकलवाई। इसके बाद जैतापुर के पास नहर पुलिया के नीचे से कुलदीप को खोज निकाला।